प्यार में लिप्त इंसान को कुछ नहीं दिखाई देता है. ऐसा ही हाल कोरियोग्राफर फराह खान की लवस्टोरी में हुआ. वे बालीवुड की कई फिल्मों में अपनी कोरियोग्राफी की वजह से जानी जाती हैं. इस दौरान वो 110 से ज्यादा गानों में कोरियोग्राफी की कला को दिखा चुकी हैं. फराह खान ने जिससे प्यार किया और जिससे शादी की वो तो ना उनके धर्म के थे और ना ही हमउम्र के थे.

गौरतलब है कि फराह खान ने 10 दिसंबर 2004 में शिरीष से शादी की थी. फिल्म निर्देशक बनने के पहले शिरीष एक इलेक्ट्रानिकल इंजीनियर थे और मोटोरेला कंपनी में काम करते थे, कंपनी में चार साल तक काम करने के बाद शिरीष ने इंड्रस्ट्री बदली और वो बालीवुड में किस्मत आजमाने चले आएं.

इस इंड्रस्ट्री में उन्होंने सर्वेप्रथम एडिटर के तौर पर काम किया. इसके बाद डायरेक्टर फराह खान और फिल्म एडिटर शिरीष कुंदर की लवस्टोरी फिल्म मैं हूं ना कि मेकिंग के दौरान शुरु हुई. फिल्म को एडिट करते समय शिरीष अपने से उम्र में 8 साल बड़ी फराह पर फिदा हो गए. उस वक्त फराह की उम्र 32 और शिरीष महज 24 साल के थे. इसके बाद दोनों ने 10 दिसंबर 2004 में शादी कर ली थी.

फराह खान और एक्टर शिरीष कुंदर भी दो अलग-अलग धर्मों से नाता रखते हैं. लेकिन दिल मिलने के साथ ही मजहब की दीवार टूट गई. फराह और शिरीष की तीन शदियां हुई. पहली शादी स्पेशल एक्ट के तहत कोर्ट में हुई. इसके बाद दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की. इस शादी में शाहुख खान और गौरी ने फराह का कन्यादान किया था. फराह और शिरीष ने निकाह भी किया. गौरतलब है कि फराह अपने पति शिरीष से उम्र में 8 साल बड़ी हैं. इस समय दोनों तीन बच्चों के माता-पिता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here