यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में बिलसंडा के होनहारर आशीष गंगवार ने दूसरी बार सफलता अर्जित की है. 2020 बैच की सिविल सेवा परीक्षा में आशीष ने सामान्य वर्ग में 188 वीं रैंक पाई है. साल 2019 में उन्होंने 519 वीं रैंक पाई थी. इस समय वे हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग कर रहे हैं.

आशीष के पैतृक गांव नौगवां संतोष में इस उपलब्धि के बाद जश्न का माहौल है. आईआईटी दिल्ली से एमटेक करने वाले आशीष आईपीएस से संतुष्ट नहीं थे और वो इसी कारण अपनी कोशिश में लगे रहे. गांव के परिवेश से उबर कर तीसरी बार में सफलता अर्जित करने वाले आशीष इसका श्रेय अपने माता-पिता को देते है. उनकी बहन भी आईआईटी दिल्ली से पीएचडी करने के बाद वहां वैज्ञानिक हैं.

उनके पिता संजीव गंगवार एक संपन्न किसान हैं और वो मौजूदा समय में गांव के प्रधान है. आशीष के परिवार की जिले में राजनीति में पहचान हैं. आशीष पूर्वमंत्री तेजबहादुर गंगवार के परिवार से हैं अब इस परिवार की पहचान इस अफसर बेटे से भी होगी. पिता ने बताया कि बेटे ने उनका सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है.

जिस उन्मीद से बेटे को पढ़ाया था आज वो कामना पूरी हो गई है. आशीष ने पहली बार में ही परीक्षा को क्वालीफाई कर लिया था. लेकिन साक्षात्कार में फेल हो गया. इस बार की रैंक से आईएसएस में स्थान पक्का है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here