IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

हैलो पापा मैं टाप कर गया, ये शब्द थे यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2020 में टापर शुभम के उनके द्वारा कहे गए शब्दों पर तनिक देर के लिए पिता को तो विश्वास नहीं हुआ. लेकिन जब बेटे ने दोबारा टाप करने की बात कही तो उनकी कुछ देर के लिए आंके ही झलक पड़ी. पिता और पुत्र दोनों ही एक साथ फोन पर रोने लगे. यूपीएससी टापर शुभम की उपलब्धि पर उनके परिवार के लोग मीडिया से अपनी बातों को साझा करते हुए रो पड़े.

शुभम ने विद्या विहार परोरा से छठी से दसवीं तक की पढाई की, इसके बाद वो बोकारो चले गए. साल 2014 से 2018 तक आईआईटी मुंबई से सिविल इंजीनियरिंग का कोर्स पूरा किया. साल 2019 में भी वो यूपीएससी में 290 रैंक लाने के बाद फिलहाल इंडियन डिफेंस अकाउंट सर्विस पुणे में पदस्थापित हैं.

गौरतलब है कि टापर शुभम के पिता देवानंद सिंह उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के मैनेजर हैं. शुभम के पिता बताते हैं कि वे लोग कदवा प्रखंड के कुमरीही गांव के रहने वाले हैं. पूरा परिवार ही शिक्षा के प्रति सजग है. उनकी बड़ी बहन अंकिता भी किसी बड़े पद पर कार्यरत हैं.

शुभम की मां पूनम देवी घरेलू महिला हैं और वो घर के कामकाज करती हैं. वो अपने बेटे की उपलब्धि पर खुश हैं. शुभम के चाचा मणि कुमार सिंह चाहते हैं कि उनका भतीजा इस इलाके में बाढ़ की समस्या को देखते हुए इसके स्थायी निदान पर भी कुछ काम करें. चाची मधु कुमारी भी शुभम के बचपन से लेकर अब तक की उपलब्धि को साझा करते हुए बेहद खुश हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here