image credit-social media

शादियों में बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जो शादी को यादगार बना देती है इसके लिए लोग खूब मोटी रकम भी खर्च करने से पीछे नहीं हटते हैं. कुछ शादियों के दौरान कुछ ऐसी रस्में निभाई जाती हैं जो देखने में अलग होती है. खासकर भारत में जो शादियां होती है वो बेहद इंट्रेस्टिंग होती हैं.

आपने अक्सर राम जी के स्वयंवर की बातों को सुना और पढ़ा होगा लेकिन क्या आपने इस युग में स्वयंवर की बात सुनी हैं. बिहार के सारण में कुछ यूं ही देखने को मिला. सारण में एक दुल्हे के लिए स्वयंवर आयोजित किया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

दरअसल इस स्वयंवर में दुल्हे ने पहले शिव धनुष को तोड़ा उसके बाद दुल्हन ने दुल्हे का जयमाला पहनाई. इस शादी को देखकर लोगों को सतयुग की रामायण की याद आ घई, गौरतलब है कि इस शादी का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है इस वीडियो को लोग खूब देख रहे हैं.

फर्क इतना है कि जब देवी सीता का स्वयंवर हुआ था तब उनके स्वयंवर में बड़े-बड़े योद्धा शामिल थे और उनसे ही शादी होनी थी जो इस शिव धनुष को उठा पाता. इस काम को केवल भगवान राम ही कर पाए थे इस कारण सीता माता का विवाह भगवान राम के साथ हुआ था लेकिन इस शादी में दुल्हा-दुल्हन पहले से ही फिक्स थे.

लड़के और लड़की वालों के मध्य पहले से ही शादी की बात हो चुकी थी. बिहार की इस अनोखी शादी में शिव धनुष तोड़ने की परंपरा को निभाया गया. इसके बाद दुल्हे ने दुल्हन को वरमाला पहनाई और पूरे विधि विधान के साथ विवाह को संपन्न कराया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here