IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA
उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थित LPS INSTITUTE OF CERDIOLOGY के कार्डियोलाजी विभाग में आग लग गई. जैसे ही इसकी लोगों की खबर हुई तो वहां पर हड़कंप मच गया. आनन फानन में मरीजों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की कोशिश की गई इसके साथ ही दमकल विभाग को इसके बारे में जानकारी दी गई. दमकल विभाग का एक दस्ता अभी भी आग बुझाने में जुटा हुआ है.
स्थानीय रिपोर्टस मे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि ये आग पहले माले पर इमरजेंसी वार्ड में आग लगी थी. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि भूतल और प्रथम तल के शीशे को तोड़कर सभी मरीजों को वहां से बाहर निकाल लिया गया. अच्छी बात ये है कि अभी तक वहां पर किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है.
घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग अस्पताल प्रशासन से जुड़े और राहत बचाव कार्य वाले सीढ़ी लगाकर खिड़की के पास पहुंचते दिखे. वे शीशे तोडकर मरीजों को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे थे इस दौरान वहां पर काफी शोरगुल हो रहा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here