टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं. बता दें कि शिखर धवन को क्रिकेट के अलावा एक्टिंग का शौक है ऐसे में वो इंस्टाग्राम पर कई रील्स शेयर किया करते हैं. जिन्हें फैंस के द्वारा खूब पसंद किया जाता है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर शिखर धवन की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वो हुमा कुरैशी के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इन दोनों की रोमांटिक तस्वीर पर फैंस तेजी से रिएक्शन दे रहे हैं. इसके साथ ही ये कहा जा रहा है कि धवन अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं.
दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म डबल एक्स एल अपनी स्टोरी लाइन की वजह से शुरु से ही चर्चा में बनी हुई है. प्लस साइज महिलाएं और उनके ख्वाबों की कहानी दिखाने वाली इस फिल्म ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है, तो वहीं अब इस फिल्म को लेकर फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है.
दरअसलल भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर शिखर धवन भी इस फिल्म से जुड गए हैं. और फिल्म को लेकर अब फैंस में और भी उत्साह बढ़ गया है. बता दें कि हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म डबल एक्स एल रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म में दोनों एक्ट्रेस पहली बार साथ में काम करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं इस फिल्म में अब शिखर धवन की भी एंट्री होती दिख रही है.
बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शिखर धवन के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो धवन के साथ डांस करते हुए नजर आ रही हैं. दोनों ही एक दूसरे के आंखों में डूबे हुए हैं. इस तस्वीर पर उन्होंने लिखा कि कैट इज आउट ऑफ बैग नाउ.
डबल एक्स एल फिल्म में ओवरसाइज को लेकर समाज में किए जाने वाले व्यवहार को बताया गया है हुमा कुरैशी नाम इस फिल्म में राजश्री त्रिवेदी हैं जो उत्तर प्रदेश के मेरठ से है और स्पोर्टस प्रजेंटर हैं. वहीं सोनाक्षी सिन्हा का नाम साइरा खन्ना है और वो नई दिल्ली है ये फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होने वाली हैं जिसमें धवन भी पहली बार बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं.
धवन ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि इस फिल्म ने उन पर गहरा असर छोड़ा है. उन्होंने कहा, खिलाड़ी अपने देश के लिए खेलता है. जिंदगी हमेशा मुश्किल होती है. मेरा सबसे बड़ा मनोरंजन का साधन फिल्में देखना है, जब ये मौका मेरे पास आया और जब मैंने कहानी सुनी, इसने मुझ पर गहरा असर छोड़ा, ये पूरे समाज के लिए शानदार संदेश है.
View this post on Instagram