
आज पूरे देश में गांधी 150वीं जयंती मनाई जा रही है. तमाम नेता राजघाट पर जाकर बापू को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. कांग्रेसियों ने भी दिल्ली स्थित अपने दफ्तर से राजघाट तक पदयात्रा की. इस यात्रा को गांधी संदेश यात्रा का नाम दिया गया है.
राजधानी दिल्ली में राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस ऑफिस से राजघाट तक गांधी संदेश यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता अपने हाथों में झंडे, बैनर और तख्तियां लिए हुए हैं. इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि 150वीं जयंती पर महात्मा गांधी जी को मेरी श्रद्धांजलि.
राष्ट्रपिता, जिन्होंने अपने शब्दों और कर्मों के माध्यम से हमें दिखाया कि सभी जीवित प्राणियों के लिए प्रेम और अहिंसा उत्पीड़न को हराने का एकमात्र तरीका है.
इसी तरह लखनऊ में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में प्रदेश मुख्यालय से गांधी प्रतिमा तक पदयात्रा निकाली गई. प्रशासन ने कांग्रेस को यात्रा निकालने की इजाजत तो दे दी मगर ढोल नगाड़े और लाउडस्पीकर बजाने से मना कर दिया.
आंध्र प्रदेश में भी बीजेपी गांधी संकल्प यात्रा निकाल रही है. हैदराबाद में रैली में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता इंडे के साथ रैली में निकले.
बता दें कि इस वर्ष महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जा रही है. आज पूरा देश बापू के बलिदान को याद कर रहा है.
Glimpses from the #GandhiSandeshYatra led by Shri @RahulGandhi
The Padyatra aims to redeem Gandhiji, Gandhism and Gandhi’s India in our country today. pic.twitter.com/6xsx7NwlQO
— Congress (@INCIndia) October 2, 2019
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित शांतिपूर्ण पैदल यात्रा से पहले शहीद स्मारक पर उपस्थित कार्यकर्ताओं का समूह।#GandhiJayanti #GandhiSandeshYatra pic.twitter.com/YxXiSPwWM1
— UP Congress (@INCUttarPradesh) October 2, 2019