त्वचा में मेलानिन ज्यादा होने की वजह से तिल या मस्से विकसित होते हैं. यह जन्मजात भी हो सकते हैं. अधिकतर मामलों में इनसे कोई नुकसान नहीं होता, लेकिन फिर भी कुछ लोगों को अपने चेहरे या त्वचा पर तिल व मस्से अच्छे नहीं लगते हैं और वे उसे हटाना चाहते हैं.

तिल को आप सिर्फ एक लहसुन से भी हटा सकते हैं. लहसुन शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है. लहसुन का इस्तेमाल करने से त्वचा में मेलानिन का स्तर कम होता है और तिल व मस्से का रंग हल्का पड़ने लगता है. वह धीरे-धीरे दिखना बंद हो सकते हैं. तिल व मस्से को हटाने के लिए आप सिर्फ एक लहसुन की मदद लेकर कई तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

लहसुन की 4-5 कली को छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लें. जिसके बाद लहसुन के इन टुकड़ों को तिल व मस्से पर लगाकर बैंडएज लगा लें. इस बैंडएज को 4-5 घंटे के लिए लगा रहने दें. उसके बाद बैंडएज हटाकर साफ़ पानी से धो लें. मस्से व तिल को हटाने के लिए इस तरीके को दिन में तीन बार अपनाएं.

एक अन्य तरीका है. लहसुन की कुछ कलियां लेकर पीसकर पेस्ट बना लें. इसमें साधारण या सेब के सिरके को मिला लें. अब लहसुन और सिरके के पेस्ट को तिल या मस्से पर लगाकर 30 मिनट बाद पानी से धो लें.

मस्से को हटाने के लिए आप प्याज और लहसुन को अच्छी तरह पीसकर रस निकालकर, दोनों का रस मिलकार कॉटन बॉल की मदद से तिल या मस्से पर लगाएं. इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें. इसके बाद चेहरे या त्वचा को साफ़ पानी से धो लें. इस उपाय को आप दिन में दो बार अपना सकते हैं.

नोट- चेहरे या त्वचा पर किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट लेना जरुरी है. यह जानकारी चिकत्सीय सलाह का विकल्प नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here