
यूपी की 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले ही समाजवादी पार्टी को 1 सीट पर झट’का लगा है. घोसी विधानसभा सीट से समाजवादी प्रत्याशी सुधाकर सिंह का पर्चा खारिज हो गया है. नामांकन पत्र के साथ दाखिल किए गए सिंबल पेपर में सपा मुखिया अखिलेश यादव के हस्ताक्षर न होने के चलते सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने सुधाकर सिंह का नामांकन रदद् कर दिया है.
गौरतलब है कि सुधाकर सिंह द्वारा दाखिल किए गए नामांकन फार्म के साथ संलग्र फार्म में एबी के बी पार्ट पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के हस्ताक्षर नहीं थे. इस मामले पर रिटर्निंग आफीसर विजय मिश्रा की ओर से आप’त्ति जताई गई थी. सपा प्रत्याशी ने इस बात को लेकर जब सपा कार्यालय में बातचीत की तो पता चला कि उन्हें अखिलेश यादव के हस्ताक्षर युक्त सिंबल पेपर को दिया गया था.

हालांकि इसके बाद व्हाट्सअप और मेल पर आए फार्म को अस्वीकार कर दिया गया. इसके बाद सपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक सुधाकर सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल किया.
मामले को संज्ञान में लेते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि सपा की ओर से सुधाकर सिंह को अधिकृत प्रत्याशी के रुप में घोषित किया गया था, लेकिन कुछ कमियों के कारण उनका नामांकन र’द्द कर दिया गया है. अपील की है कि उन्हें ही पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी माना जाए और सहयोग किया जाए.