
उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को दो बड़े झटके लगे हैं. सपा के दो प्रत्याशियों का पर्चा निरस्त हो गया है. अब सपा मुखिया अखिलेश यादव ने घोसी विधानसभा के मतदाताओं से सुधाकर सिंह को वोट देने की अपील की है.
घोसी विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने जो बी फॉर्म जमा किया था उसमें सपा मुखिया अखिलेश यादव के हस्ताक्षर नहीं थे इस वजह से उनको पार्टी का चुनाव चिन्ह आवंटन नहीं हो सका. सपा प्रत्याशी ने वाट्सएप या मेल से दूसरा सिम्बल पेपर मंगाने की बात कही लेकिन मूल कापी ही देने की परंपरा होने के कारण ऐसा नहीं हो सका.
इसे लेकर कार्यकर्ता व समर्थक निराश भी हैं अब उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है. ये जानकारी होने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने घोसी विधानसभा के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि सुधाकर सिंह ही सपा के अधिकृत प्रत्याशी होंगे और उन्हें ही विजयी बनाया जाए.
इससे पहले अलीगढ़ की इग्लास विधानसभा सीट से सपा समर्थित रालोद प्रत्याशी सुमन दिवाकर का नामांकन मंगलवार को निरस्त हो गया. रिटर्निंग ऑफीसर के मुताबिक सुमन ने जाति प्रमाण पत्र और बी फॉर्म समय से जमा नहीं किया था इस वजह से उनका पर्चा निरस्त कर दिया गया.