बिहार की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने के बाद सत्ताधारी दल जदयू और बीजेपी की चिंताऐं बढ़ गई हैं. बिहार की पांच सीटों में से 2 राजद और एक असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रत्याशी को मिली हैं. एक सीट पर जदयू और एक पर निर्दलीय उम्मीदवार को विजय प्राप्त हुई है.

बिहार के नतीजों में सबसे चौकाने वाली बात ये है कि यहां पर ओवैसी की पार्टी ने अपना खाता खोल दिया है. इस बात ने बिहार के सभी दलों को चिंता में डाल दिया है. बिहार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने भी इस नतीजे पर चिंता जताते हुए बड़ा बयान दे डाला है.

उन्होंने कहा कि बिहार के उपचुनाव में सबसे ख़तरनाक परिणाम किशनगंज से उभर के आया है. ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम जिन्ना की सोच वाले है, ये वंदे मातरम से नफरत करते है, इनसे बिहार की सामाजिक समरसता को खतरा हैं. बिहार वासियों को अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए.

दूसरी तरफ जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि यह धर्मनिरपेक्ष दलों की निष्क्रियता और उनकी गलत राजनीति का नतीजा है. ओवैसी की पार्टी अतिवादी विचारों और आप’त्तिजनक और उत्ते’जना वाले भाषण के लिए जानी जाती है, उसका किशनगंज में उदय हुआ है.

बता दें कि गिरिराज सिंह बिहार के बेगुसराय से सांसद हैं. वो अपने विवादित बयानों की वजह से आएदिन चर्चा में बने रहते हैं. अब उनका ये बयान भी चर्चा का विषय बन गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here