भारत में हर साल लाखों की संख्या में युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम ऐसे छात्र होते हैं जो इन परीक्षाओं में सफलता हासिल कर पाते हैं. आईएएस और आईपीएस बनने के लिए होने वाली यूपीएससी परीक्षा तीन चरणों में होती है. पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण इंटरव्यू होता है. इंटरव्यू के दौरान खुब घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में जो इंटरव्यू में पूछे जाते हैं.

सवालः भारत का पहला विधि विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया है?
जवाबः चेन्नई में.

सवालः मोहनजोदड़ो का सबसे महत्वपूर्ण सार्वजानिक स्थल किसे माना जाता है?
जवाबः विशाल स्नानघर.

सवालः सबसे बड़ी मानव निर्मित झील कौन सी है?
जवाबः गोविन्द सागर.

सवालः सांझी पूजन किसके द्वारा किया जाता है?
जवाबः कुँवारी कन्याओं द्वारा.

सवालः सांगपो नदी किस राज्य से होकर भारत में प्रवेश करती है?
जवाबः अरुणाचल प्रदेश.

सवालः ऋग्वेद में परिवार के लिए कौन सा शब्द इस्तेमाल किया गया है?
जवाबः कुल.

सवालः ऐसा कौन सा जानवर है जो कभी जम्हाई नहीं लेता है?
जवाबः जिराफ.

सवालः रवांडा की राजधानी क्या है?
जवाबः किगाली.

सवालः वह क्या है जो पंख नहीं पर उड़ती है, हाथ नहीं पर लड़ती है?
जवाबः पतंग.

सवालः मीठे पानी का सबसे बड़ा जलाशय क्या है?
जवाबः ग्लेशियर.

सवालः लानों कहां के घास स्थल है?
जवाबः गुयाना उच्चभूमि.

सवालः जनसंख्या के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा शहर कौन सा है?
जवाबः टोक्यो

सवालः अगर एक दीवार को बनाने में आठ पुरूष दो दिन का समय लेते हैं तो उसी दीवार को बनाने में चार लोगों को कितना समय लगेगा?
जवाबः कोई समय नहीं लगेगा क्योंकि वो दीवार पहले ही तैयार हो चुकी है.

सवालः भारतीय नोटों पर गांधी जी की तस्वीर पहली बार कब छपी थी?
जवाबः सन 1969 में 100 रूपये के नोट पर

सवालः भारत का सबसे नया राज्य कौन सा है?
जवाबः तेलंगाना

सवालः प्रथम आईपीएल विजेता कौन सी टीम थी?
जवाबः राजस्थान रॉयल्स

सवालः भारत का सबसे पुराना शहर कौन सा है?
जवाबः वाराणसी

सवालः वो कौन सा फल है जिसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल सब्जी बनाने में किया जाता है?
जवाबः टमाटर, आमतौर पर लोग टमाटर को सब्जी समझते हैं मगर वैज्ञानिकों ने इसे फल की श्रेणी में रखा है?

सवालः क्रिकेट का मक्का किस मैदान को कहा जाता है?
जवाबः लॉर्डस मैदान को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है. ये इंग्लैंड में स्थित है.

सवालः एक लड़की की उम्र 21 साल और उसकी मां की उम्र 19 साल है, ये कैसे संभव है?
जवाबः क्योंकि वो उसकी सौतेली मां है.

सवालः लाल रंग के केले की पैदावार किस देश में होती है?
जवाबः ऑस्ट्रेलिया

सवालः पहला टी-20 विश्वकप किस देश ने जीता था?
जवाबः भारत

सवालः किस जानवर के दिल की धड़कन कुछ दूरी से सुनी जा सकती है?
जवाबः ब्लू व्हेल

सवालः एक पेड़ पर 5 पक्षी बैठे हैं, उनमें से दो ने उड़ने का फैसला किया, अब बताइये उस पेड़ पर कितने पक्षी बचे हैं?
जवाबः पेड़ पर 5 पक्षी ही रहेंगे क्योंकि दो पक्षियों ने उड़ने का फैसला किया मगर वो उड़े नहीं.

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो हमें दो बार मुफ्त में मिलती है मगर उसके बाद नहीं?
जवाबः दांत

सवालः सती प्रथा का विरोध किसने किया था?
जवाबः राजा राम मोहन राय ने

सवालः एरोप्लेन की सीटें नीले रंग की क्यों होती हैं?
जवाबः नीला रंग विश्वस्नीयता और सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है. एयरोफोबिया से ग्रसित लोगों के लिए भी नीला रंग मददगार साबित होता है, अन्य रंगों की तुलना में नीला रंग गंदा भी जल्दी नहीं होता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here