Image credit: social media

भारत में हर साल लाखों की संख्या में युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम ऐसे छात्र होते हैं जो इन परीक्षाओं में सफलता हासिल कर पाते हैं. आईएएस और आईपीएस बनने के लिए होने वाली यूपीएससी परीक्षा तीन चरणों में होती है. पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण इंटरव्यू होता है. इंटरव्यू के दौरान खुब घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में जो इंटरव्यू में पूछे जाते हैं.

सवालः दुनिया का एकमात्र तैरता डाकघर कहां पर स्थित है?
जवाबः कश्मीर की डलझील में

सवालः ऐसा कौन सा अंधेरा है जो रौशनी से बनता है?
जवाबः परछाई

सवालः ऐसा देश जिसका कोई राष्ट्रगान नहीं है?
जवाबः साइप्रस

सवालः सबसे लंबा राष्ट्रगान किस देश का है?
जवाबः ग्रीस

सवालः सबसे छोटा राष्ट्रगान किस देश का है?
जवाबः युगांडा

सवालः सबसे लंबा देश कौन सा है?
जवाबः चिली

सवालः सबसे बड़ा देश कौन सा है?
जवाबः रूस

सवालः सबसे छोटा महाद्वीप कौन सा है?
जवाबः ऑस्ट्रेलिया

सवालः सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है?
जवाबः एशिया महाद्वीप

सवालः ईमेल का अविष्कार किसने किया था?
जवाबः 14 वर्षीय भारतीय बच्चे शिव आय्यदुरई ने ईमेल का अविष्कार किया था.

सवालः टेलीफोन का अविष्कार किसने किया था?
जवाबः ग्राहम बेल

सवालः किस देश में दो राष्ट्रपति होते हैं?
जवाबः सान मारीनो

सवालः श्रीलंका का पुराना नाम क्या था?
जवाबः सिलोन

सवालः संविधान तैयार करने वाला पहला देश कौन सा है?
जवाबः अमेरिका

सवालः भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता था?
जवाबः समुद्रगुप्त

सवालः भारत का सबसे बड़ा मरूस्थलीय राज्य कौन सा है?
जवाबः राजस्थान

सवालः भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है?
जवाबः नेशनल हाईवे 44

सवालः रेलपथ के ब्रॉड गेज की चौड़ाई कितनी होती है?
जवाबः 1.676 मीटर

सवालः ऐसा कौन सा पक्षी है जो दूध से पानी अलग कर सकता है?
जवाबः हंस

सवालः वातावरण की नमी नापने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है?
जवाबः हाईग्रोमीटर

सवालः ऊंचाई मापने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है?
जवाबः अल्टीमीटर

सवालः लोनार झील भारत के किस राज्य में है?
जवाबः महाराष्ट्र

सवालः हॉकी का जादूगर किसे कहा जाता है?
जवाबः मेजर ध्यानचन्द

सवालः किस भारतीय खिलाड़ी को उड़नपरी के नाम से जाना जाता है?
जवाबः पी टी उषा

सवालः चेरापूंजी का नया नाम क्या है?
जवाबः सोहरा

सवालः कर्क रेखा को दो बार पार करने वाली नदी कौन सी है?
जवाबः माही नदी

सवालः आजाद हिंद फौज की स्थापना किस देश में हुई थी?
जवाबः सिंगापुर

सवालः भारत में इंटरनेट की शुरूआत कब हुई थी?
जवाबः 15 अगस्त 1995 में बीएसएनएल ने भारत में इंटरनेट की शुरूआत की थी.

सवालः ऑल इंडिया रेडियो की स्थापना कब हुई थी?
जवाबः 1936 में

सवालः फलों को पकाने के लिए किस गैस का उपयोग किया जाता है?
जवाबः एथिलीन

सवालः नाटो का मुख्यालय किस देश में स्थित है?
जवाबः बेल्जियम

सवालः किस देश में मोटापा बढ़ाना गैर कानूनी माना जाता है?
जवाबः जापान

सवालः यूक्रेन का राष्ट्रीय फूल क्या है?
जवाबः सूरजमुखी

सवालः हवाई जहाज के दोनों पायलटों को अलग-अलग खाना क्यों दिया जाता है?
जवाबः सुरक्षा कारणों से, ताकि अगर खाने में कोई गड़बड़ी हो तो दोनों पायलटों की तबियत एक साथ ना खराब हो जाए. इससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here