आईएएस और आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा को पास करना होता है. यूपीएससी की परीक्षा बेहद कठिन होती है, हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम ही छात्र इसमें सफल हो पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में होती है, इसके पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान बहुत ही घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं.

सवालः दुनिया का सबसे छोटा पक्षी कौन सा है?
जवाबः हमिंग बर्ड

सवालः वो कौन सा देश हैं जहां मच्छर नहीं पाए जाते हैं?
जवाबः फ्रांस

सवालः अमूल का पूरा नाम क्या है?
जवाबः आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड

सवालः भारत का राष्ट्रीय भोज क्या है?
जवाबः खिचड़ी

सवालः किस जानवर का खून हरे रंग का होता है?
जवाबः न्यू गिनिया नाम के गिरगिट का

सवालः दुनिया की सबसे लंबी घास कौन सी है?
जवाबः बांस

सवालः किस जानवर के दिल की धड़कन कुछ दूरी से सुनी जा सकती है?
जवाबः ब्लू व्हेल

सवालः स्वस्थ मनुष्य एक मिनट में कितनी बार सांस लेता है?
जवाबः 15 से 16 बार

सवालः भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन सा है?
जवाबः गंगा डॉलफिन

सवालः रेलगाड़ी को शुद्ध हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः लौह पथ गामिनी

सवालः ऐसा कौन सा जानवर है जिसकी तीन आंखें होती हैं?
जवाबः तुआटरा, ये न्यूजीलैंड में पाया जाता है.

सवालः कंप्यूटर के कीबोर्ड के कौन से बटन पर उसका नाम नहीं लिखा होता है?
जवाबः स्पेस बार बटन पर

सवालः ऐसा कौन सा जानवर है जो अधिकांश काम अपनी नाक से करता है?
जवाबः हाथी

सवालः भारत की पहली महिला आईएएस अधिकारी कौन थीं?
जवाबः भारत की पहली महिला आईएएस अधिकारी अन्ना राजम मल्होत्रा थीं. वो 1951 बैच की आईएएस अधिकारी थीं.

सवालः वो कौन सा जंतु है जिसकी आकृति पैर में पहनने वाली चप्पल की तरह होती है?
जवाबः पैरामीशियम

सवालः मच्छर के मुंह में कितने दांत होते हैं?
जवाबः दुनियाभर में मच्छर की लगभग 3500 प्रजातियां पाई जाती हैं, इनके मुंह में 22 ये लेकर 45 दांत होते हैं.

सवालः मक्खी के मुंह में कितने दांत होते हैं?
जवाबः मक्खी के मुंह में एक भी दांत नहीं होता है, वो अपनी पतली जीभ से ही खून चूसती है.

सवालः ऊंट पानी पीने के बाद अपनी गर्दन को क्यों हिलाता है?
जवाबः पानी पीने के बाद ऊंट अपन गर्दन इसलिए हिलाता है ताकि गर्दन में रूका हुआ पानी पेट में चला जाए.

सवालः दुनिया की सबसे लंबी नदी कौन सी है, इसकी लंबाई कितनी है?
जवाबः नील नदी, इसकी लंबाई लगभग 6650 किलोमीटर है.

सवालः विश्व का सबसे छोटा महासागर कौन सा है?
जवाबः आर्कटिक

सवालः किस देश को वज्र भूमि के रूप में जाना जाता है?
जवाबः भूटान

सवालः सफेद हाथी किस देश में पाया जाता है?
जवाबः थाईलैंड

सवालः विश्व की सबसे लंबी सीधी सड़क किस देश में स्थित है?
जवाबः सऊदी अरब

सवालः विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है?
जवाबः ग्रीनलैंड

सवालः भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है?
जवाबः गोवा

सवालः टॉयलेट फ्लश में एक बड़ा और एक छोटा बटन क्यों दिया होता है?
जवाबः इन दोनों बटनों के दबाने से पानी निकलता है मगर छोटा बटन दबाने से कम और बड़ा बटन दबाने से ज्यादा पानी निकलता है. इससे पानी की बचत होती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here