ग्लोबल हंगर इंडेक्स ने 117 देशों की नई सूची जारी कर दी है. हैरान करने वाली बात ये है कि दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शुमार भारत का इस सूची में 102वां स्थान आया है. देश के ग्लोबल हंगर इंडेक्स के कम होने का मतलब ये होता है कि उस देश के लोग भरपेट खाना नहीं खा पा रहे हैं. बाल मृत्यु दर अधिक है और बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे हैं.

इस सूची के मुताबिक भारत ने अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, नेपाल, बंग्लादेश को भी पीछे छोड़ दिया है. इसका मतलब ये हुआ कि यहां के हालात पड़ोसी मुल्कों से भी ज्यादा खराब हैं. मानवीय सहायता के उद्देश्य से काम करने वाली दो अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की ओर से जारी की जाने वाली सूची में 117 देशों को शामिल किया गया है.

इसमें भारत 102वें स्थान पर है. भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान 94वें, बंग्लादेश 88वें और नेपाल 73वें नंबर पर है. साल 2014 में भारत 55वें स्थान पर था. साल 2017 में ये 100वें स्थान पर पहुंच गया था.

इस इंडेक्स को चार पैमानों पर आकलित किया गया है – कम पोषण, चाइल्ड वेस्टिंग (पांच साल से कम उम्र के बच्चे, जिनका वज़न उम्र के लिहाज़ से कम है), चाइल्ड स्टंटिंग (पांच साल से कम उम्र के बच्चे, जिनकी ऊंचाई उम्र के लिहाज़ से कम है) और पांच साल से कम आयु में शिशु मृत्यु दर.

GHI रिपोर्ट के अनुसार, “इंडीकेटरों के इस कॉम्बिनेशन से भुखमरी को मापने के कई फायदे हैं. GHI फॉर्मूले में शामिल किए गए इंडीकेटरों से कैलोरिक कमी तथा कुपोषण का भी पता चलता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here