एक समय गोविंदा बॉलीवुड के नंबर वन हीरो हुआ करते थे. अपनी अलग अदाकारी से गोविंदा ने लोगों के दिलों पर लंबे समय तक राज किया. कॉमिक टाइमिंग से गुदगुदाने वाले गोविंदा आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर 1963 में हुआ था. उन्होंने साल 1986 में आई फिल्म इल्जाम से बॉलीवुड में कदम रखा था.
गोविंदा ने कई सुपरहिट फ़िल्में दीं. कॉमेडी, एक्शन, इमोशनल, लव स्टोरी हर फिल्मों में खुद को साबित किया. लेकिन क्या आपको मालूम है साल 2001 में आई सुपरहिट फिल्म ग़दर में गोविंदा भी हो सकते थे. ग़दर बॉक्स ऑफिस पर छा गयी थी. इसी फिल्म से सनी देओल इ अपनी नयी पहचान बनाई थी.
ग़दर के जरिए सनी देओल यूथ में काफी मशहूर हुए थे. लेकिन फिल्म के लिए सनी डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थे. डायरेक्टर अनिल शर्मा इसमें सनी की जगह गोविंदा को लेना चाहते थे.
सिर्फ एक वजह से डायरेक्टर को गोविंदा को फिल्म से ड्राप करना पड़ा और फिर सनी देओल को कास्ट करना पड़ा. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिल ने साल 1998 में गोविंदा के साथ फिल्म महाराजा बनाई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पायी थी. जब वह ग़दर बनाने वाले थे तो उस वक्त के सुपरहिट सनी देओल थे. इसलिए इस फिल्म के लिए उन्होंने सनी को ही कास्ट करा उचित समझा था.
वहीं बॉलीवुड हंगामा को दिए अपने एक इंटरव्यू में अनिल ने बताया था कि फिल्म की कहानी जब मैंने गोविंदा को सुनाई थी, तो वो इसे सुनकर डर गए थे. अनिल ने कहा था कि उन्होंने कभी भी फिल्म ग़दर के लिए गोविंदा को कास्ट नहीं किया था.