रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम आस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.

टीम ने टूर्नामेंट में 6 मुकाबले खेले और 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा. सुपर-12 में दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा तो वहीं इग्लैंड ने सेमीफाइनल में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इन दोनों ही मुकाबलों में गेंदबाजों ने निराश किया.

वहीं रविवार को भारत और पाकिस्तान फाइनल मुकाबले का इंतजार कर रहे तमाम फैंस के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटरों भी भारत के प्रर्दशन से निराश है. पाकिस्तान के दिग्गज शोएब अख्तर पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने के बाद भारत को खिताबी मुकाबले में देखना चाहते थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हार के साथ भारत में टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.

इंग्लैंड से मिली शर्मनाक हार पर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने क़डी प्रतिक्रिया दी है. भारत के टी-20 विश्वकप 2022 से बाहर होने के बाद शोएब अख्तर ने कहा, “भारत के लिए ये शर्मनाक हार है. इंडिया ने बहुत गंदा खेला है और हारना डिजर्व करता था. फाइनल में पहुंचना डिजर्व नहीं करता था. इंडिया बहुत गंदे तरीके से हारा है.

उनकी गेंदबाजी की पोल खुल गई थी. ये कंडीशन तेज गेंदबाज के लिए सही है और इंडिया के पास ऐसा कोई नहीं था. उन्होंने आगे कहा, मुझे नहीं पता कि उन्होंने एक ही मैच में चहल को क्यों नहीं खिलाया, ये काफी कंफ्यूज करने वाला सेलेक्शन रहा है. भारत के लिए वास्तव में बुरा दिन रहा.

टॉस हारने के बाद से ही उनके सिर झुके हुए थे. जब इंग्लैंड ने पांच ओवर बल्लेबाजी की तो भारत ने अपने हाथ खड़े कर दिए. कम से कम भारत को कोशिश तो करनी थी, उन्होंने आक्रामकता नहीं दिखाई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here