इसे कुदरत का कहर कहें या जलवायु परिवर्तन का असर, जापान में जो नजारा लोगों ने देखा है वो इससे पहलें कभी नहीं देखा गया. आसमान को देखकर वहां के लोग दहश’त से भर गए हैं. तूफान के असर के कारण जापान के आसमान का रंग गुलाबी और गैगनी हो गया है. लोगों में ड’र का माहौल है.

सरकार ने अब तक 42 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है. फिलीपींस ने इस तूफान को हगिबीस का नाम दिया है. वहां की भाषा में इसका मतलब रफ्तार होता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार तूफान के शनिवार को जापान के तट पर टकराने की आशंका है.

जापान में 180 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. तेज हवाओं की वजह से कई गाड़ियां सड़क पर पलट गई हैं. सरकार ने बाढ़ और भूस्खलन की आशंका के चलते तटीय इलाकों को खाली करा लिया गया है. सभी हवाई सेवाओं को स्थगित कर दिया गया है.

जापानी कंपनियों ने 1929 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया है. रेल नेटवर्क को भी पूरी तरह से बंद कर दिया है. लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी है. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. सभी इमरजेंसी सेवाओं को हा’ई अल’र्ट पर रखा गया है. इससे पहले 1958 में इस तरह का तूफान देखा गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here