दशकों से चले आ रहे राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है. सालों से चली आ रही अदालती कार्यवाही का आज अंतिम दिन है. सुप्रीम कोर्ट ने ये साफ कह दिया है कि आज शाम पांच बजे के बाद इस मसले पर कोई सुनवाई नहीं की जाएगी.

अदालत में अभी भी सुनवाई जारी है. अभी बहस चल ही रही थी कि किसी ने सोशल मीडिया पर ये बात फैला दी कि सुन्नी वक्फ बोर्ड ने अपना मुकदमा वापस ले लिया है. देखते ही देखते ये खबर तेजी से वायरल होने लगी. चारो तरफ इसी बात की चर्चा होने लगी.

इसके बाद अयोध्या मामले के मुस्लिम पक्षकार हाजी महबूब ने सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से विवादित जमीन पर अपना दावा छोड़ने संबंधी किसी भी तरह का हलफनामा देने से इंकार कर दिया.

उन्होंने ये साफ कहा कि आज अदालत में सुनवाई का आखिरी दिन है, सुन्नी वक्फ बोर्ड की तरफ से कोई हलफनामा पेश नहीं किया गया है. कुछ शरारती तत्व के लोग इस मामले में गलत अफवाह फैला रहे हैं.

बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी ने कहा कि उन्हें सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा मुकदमा वापस लेने की कोई जानकारी नहीं है.

बता दें कि देश का सबसे बड़ा मसला आज सर्वोच्य अदालत में है. पांच जजों की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है. आज मुकदमे की सुनवाई का अंतिम दिन है. पूरे देश की निगाहें अब कोर्ट के आने वाले फैसले की तरफ लग गई हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here