कहा जाता है कि इश्क और मुश्क को चाह कर भी छिपाया नहीं जा सकता. इसके अलावा ये भी कहावत है कि मोहब्बत और जंग में सबकुछ जाएज है. ऐसी ही एक मोहब्बत की दास्तान हम आपको सुनाने जा रहे हैं. ये दास्तान किसी साधारण इंसान की नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के एक प्रशासनिक अधिकारी की है.

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में तकरीबन चार से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे एम प्रशासनिक अधिकारी ने शुक्रवार की आधी रात को पडरौना शहर स्थित गायत्री मंदिर को खुलवाकर दो एसडीएम की मौजूदगी में पूरे रीति रिवाज के साथ शादी रचा ली.

शादी के फौन बाद रात में ही रजिस्ट्री दफ्तर खुलवाकर उस शादी का बाकायदा रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया. दरअस्ल खड्डा के एसडीएम रहे दिनेश कुमार का करीब एक महीने पहले हापुड़ जिले में ट्रांसफर हो गया. शुक्रवार को वो जिला मुख्यालय आए थे. इसी दौरान युवती भी कार्यालय पहुंच गई.

कहा ये भी जा रहा है कि उस युवती ने डीएम से मिलकर उन्हें बताया कि वो और दिनेश कुमार पिछले चार साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं. उसने शादी करने की इच्छा जाहिर की.

उस समय युवती को समझाने का प्रयास किया गया मगर वो मानने को तैयार नहीं हुई. अंत में रात को मंदिर के पट खुलवाकर उनकी शादी कराई गई. देखते ही देखते ये बात पूरे में फैल गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here