टीम इंडिया का टी-20 विश्वकप में सफर समाप्त हो चुका है. इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के साथ ही टीम इंडिया अब बाहर हो चुकी है. इसी बीच भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने गुरुवार को सूर्यकुमार यादव की भरपूर तारीफ की है.

हार्दिक के मुताबिक सूर्या के अंदर रनों की भूख है, जो नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने में मदद कर रही है, बता दें कि भले ही भारत सेमीफाइनल से बाहर हो गया हो लेकिन इस टूर्नांमेंट में सूर्यकुमार यादव ने अपने प्रर्दशन से सबका दिल जीत लिया.

गुरुवार को भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने सूर्यकुमार यादव की जमकर की तारीफ की है, हार्दिक के मुताबिक सूर्या ने बहुत देर से डेब्यू किया है. उन्होंने कहा, सूर्यकुमार यादव ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में काफी देर से डेब्यू किया, मुझे लगता है कि उन्हें कम से कम दो साल पहले भारत के लिए खेलना चाहिए था.

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव लंबे समय से भारत के लिए खेलना चाह रहे थे लेकिन घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ रन बनाने के बाद भी चयनकर्ता का ध्यान उनकी तरफ नहीं जा रहा था. लेकिन मार्च 2021 में आखिरकार सूर्या का सपना पूरा हुआ और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया और इसके बाद से लेकर अब तक सूर्या ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है.

सूर्यकुमार यादव ने टी-20 विश्वकप 2022 में दमदार प्रर्दशन किया. उन्होंने 5 मैचों में 225 रन बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया. उन्होंने कोई ऐसा गेंदबाज नहीं होगा जिसके खिलाफ रन ना बटोरे हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here