हरियाणा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हुई गायिका और डांसर सपना चौधरी ने बीजेपी के खिलाफ ही एक ऐसा कदम उठा लिया है जिससे बीजेपी आलाकमान में हड’कंप मचा हुआ है. सपना चौधरी ने सिरसा में बीजेपी के उम्मीदवार के विरोध में एलान किया है.
हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा के लिए चुनाव प्रचार का एलान किया है. उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह ये कहती हुई नजर आ रही है कि गोपाल कांडा और उनके भाई के चुनाव प्रचार के लिए सिरसा आ रही है.

सपना चौधरी के इस कार्यक्रम के एड की तस्वीरें भी वायरल हो रही है. जहां एक ओर बीजेपी सत्ता में वापसी के लिए जोर लगा रही है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी के ही नेताओं के द्वारा किए जा रहे इस कृ्त्य से पार्टी को नुकसानृ पहुंचाया जा सकता है. बता दें कि सपना हरियाणा में काफी लोकप्रिय है गोपाल कांडा के इस कार्यक्रम में मीका सिंह भी आएंगे.
हरियाणा लोकहित पार्टी ने जिस पोस्टर को ट्विटर पर शेयर किया है, उस पर लिखा है कि सिरसा से हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रत्याशी गोपाल कांडा के समर्थन में हमेशा से उनके दोस्त और साथी रहें पंजाबी गायक मिक्का सिंह और सपना चौधरी दिनांक 19 अक्टबूर को आ रहे हैं.