हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रूझान आने के बाद मामला बड़ा दिलचस्प हो गया है. महाराष्ट्र की तस्वीर तो लगभग साफ दिख रही है मगर हरियाणा में मुकाबला बड़ा दिलचस्प हो गया है. अब तक आए रूझानों के मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन बहुमत के आंकड़े को पार करता दिखाई दे रहा है.

मामला हरियाणा में आकर फंसता दिखाई दे रहा है. 90 विधानसभा सीट वाले हरियाणा में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाई नहीं दे रहा है. यहां त्रिशंकु विधानसभा के आसार बनते दिखाई दे रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस की टक्कर के बीच दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी किंगमेकर बनकर उभरी है.

अबतक आए रूझानों के मुताबिक हालत ये है कि चौटाला जिस पार्टी को समर्थन दे देंगे सरकार उसी पार्टी की बन जाएगी. चौटाला को अपने पाले में करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों ने कोशिशें करनी शुरू कर दी हैं. बीजेपी ने अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल और सुखविंदर सिंह बादल को चौटाला से बातचीत करने की जिम्मेदारी दी है.

दूसरी तरफ सूत्रों के मुताबिक खबर ये है कि कांग्रेस ने चौटाला को डिप्टी सीएम का पद आफर कर दिया है मगर चौटाला की निगाहें मुख्यमंत्री की कुर्सी पर हैं. दुष्यंत चौटाला कांग्रेस से सीएम पद मांग रहे हैं. फिलहाल अभी रूझान आए हैं, नतीजे आने के बाद तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी.

ये है मौजूदा स्थिती
बीजेपी-43 कांग्रेस-31 जेजेपी-08 अन्य-09

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here