देश की गिरती जीडीपी और खराब आर्थिक हालात पर अब चर्चा तेज हो गई है. कुछ लोग दबी जुबान में तो कुछ अब इस मामले पर खुलकर बोलने लगे हैं. देश के जाने माने उद्योगपति राहुल बजाज के डर का माहौल वाले बयान के बाद कई अन्य उद्योगपतियों ने सरकार पर निशाना साधा है.

इसी क्रम में अब एक और नया नाम जुड़ गया है. ये नाम है आरपीजी समूह के मालिक हर्ष गोयनका का. हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर एक कविता के जरिए देश की मौजूदा स्थिती पर अपनी बात रखी है. गोरखनाथ पांडे की कविता लिखते हुए उन्होंने कहा कि हालात देखते हुए कुछ पंक्तियां याद आती हैं. राजा बोला रात है, रानी बोली रात है, मंत्री बोला रात है, संतरी बोला रात है, सब बोले रात है, ये सुबह सुबह की बात है.

हालांकि उन्होंने बाद में ये ट्वीट डिलीट भी कर दिया. अब उनके ट्वीट का स्क्रीनशाट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि एक कार्यक्रम में देश के बड़े उद्योगपति राहुल बजाज ने गृहमंत्री अमित शाह के सामने ये कहकर खलबली मचा दी कि देश में डर का माहौल है. कोई कुछ बोलने से डरता है.

इसके बाद उनके समर्थन में एक और उद्योगपति किरण मजूमदार शॉ भी आ गई. उन्होंने ने भी कहा था कि सरकार अर्थव्यवस्था को लेकर कोई आलोचना सुनना नहीं चाहती.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here