हैदराबाद में महिला डाक्टर से हुए दु’ष्कर्म और ह’त्या के बाद से पूरे देश में आ’क्रोश है, इस मामले में सभी राजनेता और अभिनेता सभी अपना गु’स्सा जाहिर कर रहे हैं. इस मामले को लेकर कोई सड़क पर तो कोई सोशल मीडिया पर बोलकर हैदराबाद रे’प के आरोपियों को फां’सी पर चढ़ाने की बात कर रहे हैं.

इसी बीच केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि दु’ष्कर्म के मामलों में उतने ही दिनों में फैसला आ जाना चाहिए, जितनी पीडिता की उम्र, जैसे पीड़िता की उम्र 20 साल है तो 20 दिनों में ही फैसला आ जाना चाहिए. साथ ही एक बार फां’सी की सजा होने के बाद उसमें दया याचिका दायर करने की कोई गुंजाईश बाकी नहीं छोड़नी चाहिए.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ इस तरह के जघन्य अपराध ये दर्शाते हैं कि हमने अपनी ही बेटियों को विफल किया है, अब समय आ गया है कि इस बारे में हम ही कुछ करें. कहा कि जब दोषियों को फां’सी की सजा सुना दी जाए तो दया याचिका के लिए इसमें किसी तरह की गुंजाई नहीं होनी चाहिए.

बता दें कि हैदराबाद में एक महिला डाक्टर के साथ दु’ष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद उसे जिं’दा ज’ला दिया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here