Image credit: social media

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मानसून ने जोरदार दस्तक दे दी है. पहली ही बारिश में पूरा शहर पानी-पानी हो गया. भारी बारिश की वजह से जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया और तालाब जैसी स्थिती बन गई, रेल की पटरी पर पानी भर गया तो कई ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ गया.

मुंबई के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर जयंत सरकार ने बताया कि मानसून मुंबई पहुंच चुका है, उन्होंने कहा कि मानसून के मुंबई पहुंचने की तारीख 10 जून थी मगर इस बार समय से पहले ही इसने अपनी दस्तक दे दी. मौसम विभाग ने मुंबई में हाई टाइड की आशंका भी जाहिर की है.

Image credit: ANI

बीएमसी ने कहा कि अरब सागर में दोपहर के आसपास चार मीटर से अधिक ऊंची लहरें उठने की संभावना है. बारिश की वजह से सड़कों और अंडरपास में पानी भर गया है जिसकी वजह से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अंधेरी सबवे में पानी भर जाने के कारण यहां ट्रैफिक को बंद करना पड़ा.

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान मुंबई के कोलाबा में 77.4, सांताक्रूज में 59.6 और अन्य जगहों पर 45 से 60 मिलमीटर बारिश दर्ज की गई है. बता दें कि हर साल मुंबई शहर का बारिश में यही हाल होता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here