हरियाणा के पंचकुला में हुई हिं’सा के मामले में आज पंजाब-हरियाणा हाईको’र्ट ने मुख्य आरोपी बाबा राम रहीम की कथित बेटी हनीप्रीत को बड़ी राहत दे दी है. बुधवार को हाईको’र्ट ने हनीप्रीत को जमानत दे दी है. आज ही हनीप्रीत जे’ल से बाहर आ जाएगी. इससे पहले हाईको’र्ट ने हनीप्रीत के ऊपर लगी देशद्रो’ह ही धारा को हटा दिया था.

हनीप्रीत के वकील ने जमानत के लिए याचिका दायर की. याचिका पर आज सुनवाई हुई और हनीप्रीत वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुई. अन्य आरोपी प्रत्यक्ष रूप से को’र्ट में पेश हुए थे. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने फैसला सुनाते हुए हनीप्रीत की जमानत याचिका मंजूर कर ली.

गौरतलब है कि राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में 25 अगस्त 2017 को हिं’सा हुई थी. इसमें 36 लोगों की मौ’त हुई थी. हनीप्रीत पर आरोप हैं कि उसने डेरा समर्थकों को हिं’सा के लिए उकसाया था.

हिं’सा मामले में इससे पहले भी दर्ज तीन अलग-अलग एफआईआर में आरोपियों से देशद्रो’ह की धारा हटाई गई थी. मामले के करीब 40 आरोपी हैं और इनमें से कई आरोपियों को कोर्ट भगोड़ा करार दे चुकी है. जबकि कुछ के गिरफ्ता’री वारंट जारी किए जा चुके हैं.

मामले में शामिल अन्य आरोपियों में सुरेंद्र धीमान, गुरमीत, शरणजीत कौर, गोबिंद, प्रदीप, गुरमीत, दान सिंह, सुखदीप कौर, सीपी अरोड़ा, खैराती लाल, राकेश व अन्य प्रमुख हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here