शिवपाल यादव के साथ योगी सरकार की मेहरबानी पर इलाहाबाद हाईको’र्ट सख्त हो गया है. जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईको’र्ट ने योगी सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है.

अधिवक्ता अधिवक्ता मोतीलाल यादव ने इलाहाबाद हाईको’र्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव, बीजेपी विधायक पंकज सिंह, आशीष पटेल और नीरज वोरा को योगी सरकार ने गलत तरीके से बंगले आवंटित कर दिए हैं.

मामले की सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईको’र्ट ने चारो नेताओं सहित राज्य संपत्ति विभाग को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है. यात्री का आरोप है कि ये जिन नेताओं को बंगले आवंटित किए गए हैं वो सिर्फ विधायक हैं. ऐसे में इन्हें बंगले आवंटित नहीं किए जा सकते.

योगी सरकार ने नियमों को ताक पर रखकर इन नेताओं को बड़े बंगले आवंटित कर दिए गए. याची ने को’र्ट ने मांग की है कि इन सभी बंगलों का आवंटन निरस्त कर दिया जाए.

बता दें कि जसवंत नगर से विधायक शिवपाल यादव को लाल बहादुर शास्त्री मार्ग स्थित बंगला न. 6 दिया गया है जो पहले पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को आवंटित था.

बंगला न. 1 ए माल एवेन्यू विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल को दिया गया है. यह बंगला पहले पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी को आवंटित था. बंगला न. ए 4 दिलकुशा कॉलोनी व ए 6 दिलकुशा कॉलोनी क्रमश: पंकज सिंह व नीरज वोरा को दिए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here