image credit-getty

देश के सबसे बड़े सूबे में दीवाली से पहले 25 हजार होमगार्ड बेरोजगार हो गए हैं. योगी सरकार ने सोमवार को बजट का हवाला देते हुए इन होमगार्डों की ड्यूटी को खत्म करने का आदेश सुना दिया. अगर रिपोर्टों की मांननें तो पुलिस के बराबर वेतन दिए जाने के बाद बजट का भार बढ़ गया था. इसे ही संतुलित करने के लिए योगी सरकार ने इस कदम को उठाया है.

कानून व्यवस्था में ड्यूटी करने वाले होमगार्डों की संख्या में 32 फीसदी तक की कटौती की गई है. एडीजी के आदेश के बाद 25 हजार होमगार्डों की सेवाओं को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है. एडीजी मुख्यालय बीपी जोगदंड की ओर से इस आदेश को जारी किया. 28 अगस्त को हुई बैठक के मद्देनजर 40 हजार होमगार्डस की ड्यूटी को समाप्त किया जा चुका है.

image credit-getty

गौरतलब है कि यूपी में 90 हजार से ज्यादा होमगार्डस हैं. योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार में प्रवक्ता की भूमिका में श्रीकांत शर्मा ने कहा कि होमगार्ड विभाग के लिए आवंटित बजट वर्तमान में नहीं बढ़ाया जा सकता है, भविष्य में इसमें सुधार किया जा सकता है.

होमगार्डों की छुट्टी के संकेत अगस्त माह में हुई बैठक में ही मिल गए थे. उस समय से ही अंदेशा लगाया जा रहा था कि 25 हजार होमगार्डों की छुट्टी किसी भी समय की जा सकती है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here