image credit-social media

कन्नौज के तालग्राम में बकरी चराने गए युवक की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई, जिससे एक परिवार का एकलौता चिराग बुझ गया. परिवार के लिए जो आशा की किरण थी वो भी बुझ गई जिससे परिवारीजन और बूढ़े मां-बाप का रो-रोकर बुरा होल है.

इस बात की जानकारी जैसे ही सपा नेता राजेश पाल को हुई तो वो पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंच गए. शनिवार को सपा नेता राजेश पाल पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सिलुआपुर गांव में पहुंचे.

इस दौरान उन्होंने मृतक रोहित के परिवार को सांत्वना दी. सपा नेता राजेश पाल के मुताबिक परिवार वालों के साथ बातचीत करने के बाद पता चला कि वो घर का इकलौता चिराग था. उसी से परिवार की आशाएं जुड़ी थी जो एक झटके में ही समाप्त हो गई. इसके अलावा परिवार के पास रोजी रोटी के जुगाड़ का दूसरा जरिया नहीं है परिवार भूमिहीन है.

उन्होंने इस  संदर्भ में योगी सरकार से मांग की है कि सरकार यूपी में चल रही परियोजनाओं का पीड़ित परिवार को लाभ दे. सपा नेता राजेश पाल ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ को घटना में संज्ञान लेकर परिवार की कम से कम 5 लाख की आर्थिक मदद सरकार की ओर से की जानी चाहिए.

इस मौके पर प्रधान राजेंद्र पाल, राजेश, अनुराग, वीरेंद्र पाल, पूर्व सैनिक अशोक पाल, स्वदेश, रामशरण और गौरव के साथ सपा कार्यकर्ता मौजूद रहें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here