जनरल स्टडी एक ऐसा विषय है जिसका बिना आज के समय में कोई भी परीक्षा संभव नहीं है. आज के इस दौर में जिस तरह प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार उम्मीदवारों की संख्या बढ़ती जा रही है उससे उम्मीदवारों के बीच और भी क्लोज फाइट के आसार रहते हैं.

ऐसे में साक्षात्कार एक ऐसा पड़ाव होता है जिसमें सभी अच्छा करने का प्रयत्न करते हैं लेकिन अक्सर देखा जाता है कि उम्मीदवारों से ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं जिसमें वो अटक जाते हैं. ऐसे की कुछ घुमावदार सवाल लेकर हम आपके सामने आए हैं जो आपके लिए आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में मददगार साबित हो सकते हैं.

सवालः फीफा विश्वकप इस बार कहां आयोजित होगा?
जवाबः फीफा विश्वकप साल 2022 कतर में आयोजित होगा. विश्वकप के इस 22 वें संस्करण का आयोजन 21 नवंबर 2022 से शुरु होकर 18 दिसंबर 2022 तक किया जाएगा जिसमें कुल 32 टीमें शामिल होंगी.

सवालः हाल ही में NASA की ओर से चंद्रमा पर किस सेलुलर नेटवर्क बनाने वाले को भागीदार के तौर पर चुना है?
जवाबः नोकिया को

सवालः दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर कहां स्थित है?
जवाबः दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर कंबोडिया में स्थित है.

सवालः कोनेरु हम्पी किस राज्य की रहने वाली है?
जवाबः कोनेरु हंपी आंध्र प्रदेश राज्य की रहने वाली है जिनका जन्म 31 मार्च 1987 को गुड़िवाड़ा में हुआ था. कोनेरु हंपी ने महज 8 साल की उम्र से शतरंज खेलना शुरु कर दिया था. उन्होंने साल 1997 में 10 वर्ष से कम आयु वर्ग की विश्व चैंपियनशिप जीती थी.

सवालः दुनिया का सबसे ब़ड़ा मुर्गा कौन सा है?
जवाबः जर्सी जायंट दुनिया का सबसे बड़ा मुर्गा है.

सवालः राफेल फाइटर जेट की सबसे पहली महिला पायलट कौन बनी है?
जवाबः शिवांगी सिंह

सवालः लगातार दो दिन तक बारिश क्यों नहीं हो सकती है?
जवाबः क्योंकि बीच में रात आ जाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here