कहते हैं इंसान कितनी भी बुलंदियों पर क्यों ना पहुंच जाए पर उसे जमीन से जुड़ा रहना चाहिए. सफलता या कोई ऊँचा पद इंसानियत के मूलों से परे नहीं हो सकते हैं. रुतबा आता जाता रहता है. कब कोई अर्श से फर्श पर और कब कोई फर्श से अर्श पर आ जाए कहा नहीं जा सकता. एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जोकि एक आईएएस अफसर की है.

तस्वीर में आईएएस अफसर एक बुजुर्ग के साथ जमीन पर बैठकर बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं. आईएएस अधिकारी की सादगी देख लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.

इस तस्वीर को खुद आईएएस रमेश घोलाप ने अपने ट्वीटर प्रोफाइल पर शेयर किया है. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वो अपनी इनोवा कार से बाहर आकर एक बुजुर्ग के साथ जमीन पर बैठकर मजे से बात कर रहे हैं.

आईएएस अफसर ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि तजुर्बा है मेरी मिट्टी की पकड़ मजबूत होती है. संगमरमर पर तो हमने पांव फिसलते देखे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here