टी-20 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान टीम से होगा. दोनों ही टीमों ने सेमीफाइल मैच में काबिले-तारीफ प्रर्दशन किया है. जहां पाकिस्तान ने कीवी टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी तो वहीं इंग्लैंड ने टीम इंडिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई है.

वहीं इस मुकाबले से पहले क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर आई है कि इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है ऐसे में इस तरह का कुछ भी हुआ तो मैच होगा या रद्द हो जाएगा. आईसीसी के नियम क्या कहते हैं इसे भी जान लेना चाहिए. दरअसल, आईसीसी ने टी-20 विश्वकप 2022 में फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे का प्रावधान रखा है.

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच में रिजर्व डे की व्यवस्था रहेगी. बता दें कि बारिश होने के बाद हर परिस्थिति में रिजर्व डे का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. रिजर्व डे केवल उस समय ही इस्तेमाल में लाया जाएगा जब दोनों टीमें कम से कम 10 ओवर बल्लेबाजी नहीं कर पाती हैं.

ऐसे में अगर दोनों टीमें 10-10 ओवर बल्लेबाजी कर लेती हैं इसके बाद बारिश आती हैं तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा.

PAK VS ENG टीम का स्कवायडः

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद। स्टैंडबाय खिलाड़ी: उस्मान कादिर, मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, टाइमल मिल्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, एलेक्स हेल्स। स्टैंडबाय खिलाड़ी: लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here