टीम इंडिया टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है, अब उन्हें 9 नवंबर को इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल में भिड़ना है. हालांकि टीम ने सुपर-12 राउंड में अच्छा प्रर्दशन किया है और 5 मुकाबलों में से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी जबकि दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

हालांकि भारत सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुका है हालांकि टीम में अभी भी खामियां दिखाई दे रही हैं. जिसका पूरा फायदा इंग्लैंड की टीम ले सकती हैं, टीम इंडिया की तीन कमजोरी क्या हैं आज हम इस आर्टिकल में उन्हीं कमजोरियों के बारे में बात करेंगे.

सलामी जोड़ी का लगातार मैचों में फ्लाप होनाः

टी-20 विश्वकप 2022 में सलामी जोड़ी के रुप में रोहित शर्मा और केएल राहुल दिखाई दे रहे हैं. अब तक जितने भी मुकाबले खेले गए हैं, किसी भी मुकाबले में वो खास प्रर्दशन नहीं कर सके हैं. हालांकि आखिरी के दो मुकाबलों में केएल राहुल ने शानदार पारी खेलकर फॉर्म वापसी का सबूत दे दिया है लेकिन रोहित शर्मा का फ्लॉप शो अभी भी जारी है.

दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाजों को बल्ला कमजोर टीमों के सामने ही चला है. विश्वचैंपियन टीमों के सामने अब तक कुछ खास प्रर्दशन नहीं कर सके हैं. उनके जल्दी आउट होने से पूरा दबाव मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर आ जाता है जिससे पूरी टीम पर ही इसका असर पड़ता है.

कार्तिक-पंत दोनों ही फ्लॉपः

कार्तिक को टीम इंडिया में एक शानदार फिनिशर के तौर पर देखा जाता है लेकिन अबतक के मुकाबलों में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दिनेश कार्तिक की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत को मौका दिया गया, लेकिन पंत भी कुछ ज्यादा कमाल दिखाने में सफल नहीं रहे.

उस मकुबाले में उनके बल्ले से महज 3 रन ही निकल पाया है, उनकी बल्लेबाजी की बात करें तो पिछले कुछ मुकाबलों में वो शराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाये हैं, मिडिल आर्डर बल्लेबाज के तौर पर इन के जल्दी आउट होने की वजह से पूरी समीकरण ही लड़खड़ा जाता है.

अच्छे स्पिनर की कमीः

टी-20 विश्वकप 2022 में टीम इंडिया के पास अच्छे स्पिनरों की कमी साफ तौर पर देखने को मिली है. टीम ने अनुभवी स्पिनर आर अश्विन की अनुभव पर भरोसा जताते हुए प्लेइंग इलेवन में शामिल तो किया लेकिन वो अबतक वैसा कुछ करने में कामयाब नहीं रहे जिसके लिए वो जाने जाते हैं.

अश्विन ने अबतक 5 मुकाबलों में 7 विकेट तो चटकाए हैं लेकिन इस दौरान विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर जमकर रन भी लुटाए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 से भी ज्यादा की इकोनॉमी रेट तो बांग्लादेश के खिलाफ उनका इकोनॉमी रेट 9.50 का रहा, वहीं अक्षर पटेल भी सीरीज में कुछ खास प्रर्दशन नहीं कर पाए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here