image credit-social media

अगर आपके घर में कोई गलत तरीके से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहा है तो फिर जांच के बाद उन लोगों पर कार्रवाई हो सकती है. जांच में अगर लापरवाही पाई जाती है ऐसे में अगर आप किसान सम्मान योजना के लिए पात्र नहीं हैं इसके बावजूद अगर आप गलत तरीके से पैसे ले रहे हैं तो फिर सरकार आपसे वसूली करेगी.

दरअसल सरकार की कोशिश है कि जरुरतमंद किसानों को इस योजना का लाभ मिले लेकिन जरुरतमंद किसानों के साथ-साथ ऐसे लोग भी किसान बन गए हैं जिनका खेती किसानी से कोई लेना देना नहीं हैं अब सरकार के द्वारा ऐसे लोगों को तत्काल हटाने की तैयारी की जा रही है इसके साथ ही उनसे पैसे वसूलने की भी तैयारी हो रही है.

तमिलनाडु में किसान सम्मान निधि योजना से जु़डे फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा हुआ है, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फर्जी तरीके से किसान सम्मान निधि पाने वाले लोगों से अब तक 61 करोड़ रुपये वसूले जा चुके हैं. तमिलनाडु में 5 लाख 95 हजार लाभार्थियों के खातों की जांच की गई है जिसमें से 5.38 लाख लोग फर्जी निकले जिसके बाद ही सरकार ने सख्त रुख अपनाया है.

इस तरह के फर्जीवाड़े को अंजाम देने वाले कर्मचारियों और अफसरों पर भी कार्रवाई की गई है. सरकार का इस मामले में साफ कहना है कि जो लोग इसके हकदार नहीं हैं उन्होंने पैसा नहीं मिलेगा. कहा कि अगर किसी ने भी नियमों को ताक पर रखकर गलत तरीके से लाभ लिया है तो उनसे पूरी रकम को वसूलने का काम किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here