कोरोना महामारी के दौरान देश में लगातार बैंकिग फ्राड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसकी एक बड़ी वजह इस दौरान इंटरनेट और व्हाट्सअप का इस्तेमाल बताया जा रहा है.

दरअसल कोरोना चे चलते बड़ी संख्या में लोग घर से आफिस का काम कर रहे हैं ऐसे में मजबूरन लोगों को इंटरनेट और व्हाट्सऐप का ज्यादा इस्तेमाल करनना पड़ रहा है जिसका फायदा साइबर अपराधी फ्राड करने के लिए उठा रहे हैं अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आया है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए.

क्योंकि आपने इस मैसेज की लिंक पर जैसे ही क्लिक किया वैसे ही आपकी सारी डिटेल साइबर अपराधियों के पास पहुंच जाती है और वो इसका फायदा कभी भी उा सकते हैं. सरकार की ओर से जारी की गई चेतावनी में साफ रुप से कहा गया है कि साइबर अपराधी बल्क में व्हाट्सऐप पर मैसेज भेज रहे हैं जिसमें साइबर अपराधी सरकार की ओर से कोरोना महामारी राहत फंड जारी करने की बात कर रहे हैं.

इस दौरान वो एक मैसेज के जरिए एक लिंक को शेयर करते हैं इस मैसेज में यूजर्स को दिए गए लिंक पर क्लिक करने और जरुरी डिटेल भरने को कहा जाता है. इस दौरान अगर आप साइबर अपराधियों के लालच में आ गए तो आप अपने द्वारा ही मोल ली गई मुसीबत में फंस सकते हैं.

सरकार की ओर PIB FACT CHECK के ट्विटर हैंडल पर इस बारे में जानकारी दी गई है इस ट्वीट में इस जानकारी को पूरी तरह से फेक बताया गया है सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि कोविड 19 के लिए किसी प्रकार का कोई फंड जारी नहीं किया. ऐसे में उपभोक्ताओं को सतर्क रहने की जरुरत है.

ट्वीट में इस बात को स्पष्ट किया गया है कि गलती से भी इस मैसेज को किसी को फारवर्ड ना करें ना ही इस लिंक को खोले. सरकार ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह के मैसेज आपके फोन को हैक कर सकते हैं आपका डाटा चोरी कर बैंक अकाउंट में भी सेंध लगा सकते हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here