ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अब सेमीफाइनल मुकाबले शुरू होने जा रहे हैं. सेमीफाइनल का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 9 नवंबर को और दूसरा मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा.

भारतीय टीम की बात की जाए तो अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन करती नजर आई है मगर कप्तान रोहित शर्मा ज्यादा बल्लेबाजी में ज्यादा सफल नजर नहीं आए. नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने जरूर अर्धशतकीय पारी खेली थी.

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कप्तान रोहित शर्मा को सेमीफाइनल मुकाबले के लिए बड़ी सलाह दे डाली है. गावस्कर ने कहा कि टूर्नामेंट में रोहित शर्मा को अस्थायी होने और पारी की बड़ी शुरूआत करने से रोकने पर गेंदबाजों ने सफलता हासिल की है.

उन्होंने कहा कि रोहित ने खुद को टीम के कप्तान के रूप में पहले 6 ओवरों में धमाकेदार होने के लिए खाका तैयार किया है. उन्हें गेंद इधर उधर करते हुए देखा नहीं जा सकता है. वो हमेशा गेंद पर शॉट लगाते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मैदानों में पुल शॉट ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया है.

गावस्कर ने कहा कि हमने देखा दो साल पहले भी वो 40-50 रन बनाकर पुल शॉट खेलकर दो बार आउट हुए हैं. इसी से वो फिर मुसीबत में पड़ गए हैं. उन्होंने कहा कि टी20 प्रारूप में पहले 6 ओवरों में रोहित को फील्डर का ध्यान रखकर पुल शॉट खेलना होगा.

बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक खेले गए पांच मैचों में महज 17 की औसत से 89 रन ही बनाए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here