image credit-social media

तिर्वा विधानसभा के सहकारी भूमि विकास बैंक में समाजवादी पार्टी की ओर से अधिकृत प्रत्याशी विजय द्धिवेदी को जिताने के लिए सपा विधायक अनिल दोहरे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संजू कटियार, पूर्व जिला पंचायत सदस्यय नेम सिंह, सपा नेता राजेश पाल समेत सपा कार्यकर्ताओं ने ठटिया में कई गांवो का दौरा कर विजय द्धिवेदी को जिताने की अपील की. गौरतलब है कि इसके चुनाव के लिए 1 सितंबर को वोट डा़ले जाएंगे.

जानें क्या है भूमि विकास बैंक 

भूमि कृषक बैंकों की स्थापना का कार्य मद्रास प्रांत में हुआ, इसके बाद इस राज्य के द्वारा ऋणपत्रों को जारी करने एवं राज्य के प्राथमिक बैंकों का समन्वित करने के लिए साल 1929 में केंद्रीय भूम बंधक बैंक की स्थापना की गई थी. इस दौरान देखा गया कि इन बैंकों की प्रगति बहुत धीमी और विषम रही.

देश की आजादी के बाद इस दिशा में विशेष कार्य किए गए. जिसके परिणामस्वरुप आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, एवं गुजरात में इनकी प्रगति तेजी से हुए. इस दौरान कुछ राज्यों ने इसका नाम बदलकर प्राथमिक सहकारी कृषि एव ग्रामविकास बैंक कर दिया.

भूमि विकास बैंक अपन वित्तीय स्रोतों को हिस्सा पूंजी, रक्षित निधि, जमा राशि, तथा बांड निर्गमन द्वारा प्राप्त करते हैं. इनमें बांड और ऋण पत्र सबसे अधिक महत्वपूर्ण माने जाते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here