टीम इंडिया ने बीते दिन ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मैचों की श्रंखला में 2-1 से करारी शिकस्त दी. बॉर्डर गावस्कर ट्राफी का कल अंतिम मुकाबला बिना किसी नतीजे के रहा. दोनों टीमों की कप्तानों की सहमति के बाद मुकाबले को ड्रा पर समाप्त हुआ. इसके साथ ही टीम इंडिया ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया.

सीरीज शुरु होने के पहले शायद ही किसी ने सोचा हो कि विश्व की नंबर वन टीम का ऐसा हश्र होगा. अब दोनों ही टीमें तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में आने सामने होंगी. भारत ने आस्ट्रेलिया को 2-1 से श्रंखला में शिकस्त देकर लगातार बॉर्डर गावस्कर ट्राफी पर कब्जा जमाया.

पहले मुकाबले से ही टीम इंडिया ने कंगारुओं पर दबदबा कायम रखा और तीसरे टेस्ट को छोड़कर अन्य सभी मुकाबलों को एकतरफा बना दिया. आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों खासकर रवींद्र जडेजा और अश्विन के सामने बेबस नजर आए और पूरी श्रंखला के दौरान रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे.

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने नंबर वन टेस्ट टीम को चारो खाने चित करते हुए सीरीज को अपने नाम कर लिया. चार टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद भारत और आस्ट्रेलिया एकदिवसीय मैचों की श्रंखला में आमने सामने होंगे.

तीन एकदिवसीय मैचों का पहला मुकाबला 17 मार्च को, दूसरा एकदविसीय 19 मार्च को और तीसरा और आखिरी एकदविसीय मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार 1 बजकर 30 मिनट से शुरु होगा. मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्टस नेटवर्क तथा हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here