भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से हो रही है. जिसका हर किसी को बेसब्री से इन्तजार है. वर्ल्ड चैम्पियनशिप शुरू होने के बाद भारतीय टीम की यह पहली घरेलू टेस्ट सीरीज है. इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती है कि वह एक नई सलामी जोड़ी के साथ उतरेगी.

रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुरुआत करेंगे. ऐसा पहली बार होगा जब रोहित टेस्ट टीम इंडिया की ओपनिंग करेंगे. रोहित को ये मौका केएल राहुल की जगह मिल रहा है.

केएल राहुल का प्रदर्शन पिछली कई सीरीज में कोई खास नहीं रहा है. वह बड़े स्कोर बनाने में लगातार असफल हो रहे थे. ऐसे में उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में जगह नहीं मिली.

हालांकि रोहित अभ्यास मैच में केवल दो गेंदें खेल कर ही आउट हो गए. जिसके बाद उन्हें कोच और टीम से समर्थन मिला है. कोच रवि शास्त्री ने कहा, ‘मैंने रोहित से कहा कि 2015-16 में उन्होंने मुंबई के लिए पारी का आगाज किया था.’

‘तभी से मुझे लगा कि उनमें एक्स फैक्टर है. खासकर नंबर 5 और नंबर 6 के बल्लेबाज के लिए ये हमेशा ही मुश्किल होता है. यह केवल एक मानसिक बात है. यदि रोहित इससे ऊपर उठ पाते हैं तो वे मैच विनर हो सकते हैं. हम उन्हें वक्त देंगे. हम उन पर जोर नहीं देंगे.’

टेस्ट टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को भी रोहित पर विश्वास है. उनका कहना है कि रोहित ने इस मौके के लिए मेहनत की है. कहा मुझे यकीन है कि वे बढ़िया करेंगे. हम सब जानते हैं कि उनमें क्या खूबी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here