पूवी लद्दाख के पैन्गोंग इलाके में चीनी सेना के साथ एक बार फिर झड़प की खबर आ रही है. इसको लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. भारत सरकार ने सोमवार को बताया कि चीन के सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में सीमा पर बनी सहमति का उल्लंघन किया है.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि देश की सरजमीं पर कब्जे का नया दुस्साहस. रोज नयी चीने घुसपैठ. पैंगोंग इलाका, गोगरा व गलवान वैली, डेपसंग प्लैनस, लिपुलेख, डोका लॉ व नाकु लॉ पास. फ़ौज तो भारत मां की रक्षा में निडर खड़ी है. पर मोदी जी की ”लाल आंख” कब दिखेंगी?

वहीं सरकार ने बताया है कि चीनी सैनिकों ने उकसाऊ कदम उठाते हुए सरहद पर यथास्थिति बदलने की कोशिश की लेकिन भारतीय सैनिकों ने उन्हें रोक दिया. भारतीय सेना के मुताबिक यह झड़प 29-30 अगस्त की रात हुई. सेना ने कहा है कि चीनी पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने सीमा पर यथास्थिति बदलने की कोशिश की लेकिन सतर्क भारतीय सैनिकों ने ऐसा नहीं होने दिया.

चीन अपने सैनिकों के एलएसी को पार करने की बात से इनकार कर रहा है. चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि चीन की सेना वास्तविक नियंत्रण रेखा का सख्ती से पालन करती है. चीन की सेना ने कभी भी इस रेखा को पार नहीं किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here