भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है. तमाम कोशिशें करने के बावजूद भी कोरोना काबू में आता दिखाई नहीं दे रहा है. बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना के रिकार्ड 90632 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंचने वाला है, भारत अभी तीसरे नंबर है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना के कुल मामले 41 लाख 13 हजार 811 पहुंच गए हैं. एक्टिव मामलों की संख्या 08 लाख 62 हजार 320 है, 70 हजार 626 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनिया में दूसरे नंबर पर ब्राजील है जहां कोरोना के कुल मामले 41 लाख 23 हजार, एक्टिव केसों की संख्या 04 लाख 97 हजार 798 और मरने वालों की संख्या एक लाख 26 हजार 203 है.

दुनिया में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में हैं. यहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 62 लाख 45 हजार 112, एक्टिव मामलों की संख्या 37 लाख 54 हजार 390 और जान गवाने वालों का आंकड़ा एक लाख 88 हजार 535 है.

भारत में बीते 13 दिनों में कोरोना के नए मामलों की संख्या 10 लाख बढ़ी है. भारत में बीते 13 दिनों में कोरोना के नए मामलों की संख्या 10 लाख बढ़ी है. राहत की बात ये है कि भारत में कोरोना की रिकवरी दर और मृत्यु दर कम है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here