IMAGE CREDIT-GETTY

भारत ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम को पारी और 202 रनों से हराकर सीरीज को क्लीनस्वीप कर दिया. भारत ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 497 रनों पर घोषित की थी, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में सिर्फ 162 रनों पर ही ढेर हो गई थी. इस कारण उसे फालोआन का सामना करना पड़ा. फालोआन का सामना करते हुए भी दक्षिण अफ्रीकी टीम मात्र 133 रनो पर ही सिमट गई.

दूसरी पारी में भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी करने वाले शमी ने तीन विकेट हासिल किए, वहीं तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भी दो विकेट हासिल किए. इसके अलावा जडेजा को 2, अश्विन और नदीम को 1-1 विकेट हासिल हुआ. वहीं पहली पारी में उमेश यादव ने सर्वाधिक 3 विकेट, मोहम्मद शमी, जडेजा और नदीम ने 2-2 विकेट झटके थे.

IMAGE CRDIT-GETTY

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी ने शानदार प्रर्दशन किया. रोहित शर्मा ने तीन मैचों में 529 रन बनाए, जिसमें दो शतक और एक दोहरा शतक भी शामिल है. वहीं शमी ने गेंद से कमाल दिखाया है, उन्होंने तीन मैचों में कुल 13 विकेट झटके और टीम के सबसे सफल गेंदबाज के रुप में नजर आए.

सीरीज के तीनों मैचों के परिणामः

पहला टेस्टः भारत 203 रनों से जीता
दूसरा टेस्टः भारत पारी और 137 रनों से जीता
तीसरा टेस्टः भारत पारी और 202 रनों से जीता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here