भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा पर बढ़ते तनाव का असर दोनों देशों के कारोबारी संबंधों पर भी पड़ने लगा है. केंद्र की मोदी सरकार चीन को एक के बाद एक आर्थिक झटके देने में लगी हुई है. इसी क्रम में आज 118 चीनी एप और बैन कर दिए गए.

भारत सरकार के सूचना और प्रौद्यौगिकी मंत्रालय ने बुधवार को चर्चित गेम एप पबजी समेत 118 चीन एप को भारत में प्रतिबंधित कर दिया. मंत्रालय ने कहा कि सरकार को ऐसी जानकारी मिली है कि इन एप्स के चलते देश की संप्रभुता, अखंडता, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था को खतरा है. इसी वजह से ये एप्स बैन किए जा रहे हैं.

सरकार ने कहा कि हमें लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि ये सभी एप्स यूजर्स की निजी जानकारी भारत के बाहर भेज रहे हैं. इससे पहले भी भारत ने चीन के 59 एप्स को बैन कर दिया था.

बता दें कि जब से लद्दाख में भारत और चीन के बीच हुई झड़प में हमारे जवान शहीद हुए थे, तब से ही देश में चीन को विरोध शुरू हो गया था. सरकार ने चीनी कंपनियों को दिए गए कई बड़े प्रोजेक्ट रद्द कर दिए हैं. इससे चीन को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है. बैन हुए सभी 118 एप्स की ये है लिस्ट-

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here