टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेली, जिसमें भारत को 1-0 से जीत मिली. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने अपने बल्ले से धमाल मचा दिया था. सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में नाबाद 11 रन बनाए थे.

भारत और कीवी टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 25 नवंबर से शुरू हो चुकी है. न्यूजीलैंड के बाद भारत को अगले महीने बांग्लादेश से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार यादव को इस सीरीज में मौका नहीं दिया गया है.

कुछ जानकार कह रहे हैं सूर्या को लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की वजह से आराम दिया गया है. सूर्यकुमार यादव के अलावा संजू को भी इस सीरीज में मौका नहीं दिया गया है. सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए अबतक कुल 13 वनडे मैच खेले हैं. 12 पारियों में 34 की औसत से उन्होंने कुल 340 रन बनाए हैं, इसमें उनके दो अर्धशतक भी शामिल हैं.

वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 64 रनों का है. 40 टी20 मैचों में सूर्या ने 1408 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और 12 अर्धशतक भी शामिल हैं. सूर्यकुमार ने साल 2021 में टीम इंडिया में डेब्यू किया था. बहुत कम समय में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है.

बांग्लादेश के खिलाफ घोषित भारतीय टीम कुछ प्रकार है. रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here