प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मजबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः भारतीय नोटों पर गांधी जी की तस्वीर पहली बार कब छपी थी?
जवाबः सन 1969 में 100 रूपये के नोट पर

सवालः भारत का सबसे नया राज्य कौन सा है?
जवाबः तेलंगाना

सवालः प्रथम आईपीएल विजेता कौन सी टीम थी?
जवाबः राजस्थान रॉयल्स

सवालः भारत का सबसे पुराना शहर कौन सा है?
जवाबः वाराणसी

सवालः क्रिकेट का मक्का किस मैदान को कहा जाता है?
जवाबः लॉर्डस मैदान को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है. ये इंग्लैंड में स्थित है.

सवालः एक लड़की की उम्र 21 साल और उसकी मां की उम्र 19 साल है, ये कैसे संभव है?
जवाबः क्योंकि वो उसकी सौतेली मां है.

सवालः लाल रंग के केले की पैदावार किस देश में होती है?
जवाबः ऑस्ट्रेलिया

सवालः ऐसा कौन सा फूल है जिसका वजन 10 किलो तक होता है?
जवाबः रैफलेसिया फूल, ये फूल मलेशिया और इंडोनेषिया में पाया जाता है. इसका व्यास 14 मीटर व वजन 10 किलो तक हो सकता है.

सवालः कौन सा जीव बगैर सहवास किए अंडे दे सकता है?
जवाबः टर्की ऐसा जीव है जो बगैर सहवास के अंडे दे सकता है.

सवालः किस फल को पकने में दो साल का समय लगता है?
जवाबः अनानास

image credit-social media

सवालः दुनिया की सबसे गहरी नदी कौन सी है?
जवाबः कांगो नदी

सवालः भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन थीं?
जवाबः प्रतिभा पाटिल, वो जुलाई 2007 से जुलाई 2012 तक देश की राष्ट्रपति रहीं.

सवालः ऐसा कौन सा जीव है जो अंडे और दूध दोनों देता है?
जवाबः प्लैटीपस और एकिड्ना, ये दोनों ही स्तनधारी जीव हैं मगर अंडे देते हैं.

सवालः सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज कौन थीं?
जवाबः जस्टिस एम फातिमा बीबी 1989 में पहली बार सुप्रीम कोर्ट की जज बनीं थी.

सवालः किस मुस्लिम देश के नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर छपी थी?
जवाबः इंडोनेशिया

सवालः नीले रंग के सिलेंडर में कौन सी गैस भरी होती है?
जवाबः नाइट्रस ऑक्साइड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here