प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मजबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन सा है?
जवाबः गंगा डॉलफिन

सवालः रेलगाड़ी को शुद्ध हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः लौह पथ गामिनी

सवालः ऐसा कौन सा जानवर है जिसकी तीन आंखें होती हैं?
जवाबः तुआटरा, ये न्यूजीलैंड में पाया जाता है.

सवालः कंप्यूटर के कीबोर्ड के कौन से बटन पर उसका नाम नहीं लिखा होता है?
जवाबः स्पेस बार बटन पर

सवालः ऐसा कौन सा जानवर है जो अधिकांश काम अपनी नाक से करता है?
जवाबः हाथी

सवालः भारत की पहली महिला आईएएस अधिकारी कौन थीं?
जवाबः भारत की पहली महिला आईएएस अधिकारी अन्ना राजम मल्होत्रा थीं. वो 1951 बैच की आईएएस अधिकारी थीं.

सवालः वो कौन सा जंतु है जिसकी आकृति पैर में पहनने वाली चप्पल की तरह होती है?
जवाबः पैरामीशियम

सवालः मच्छर के मुंह में कितने दांत होते हैं?
जवाबः दुनियाभर में मच्छर की लगभग 3500 प्रजातियां पाई जाती हैं, इनके मुंह में 22 ये लेकर 45 दांत होते हैं.

सवालः मक्खी के मुंह में कितने दांत होते हैं?
जवाबः मक्खी के मुंह में एक भी दांत नहीं होता है, वो अपनी पतली जीभ से ही खून चूसती है.

सवालः ऊंट पानी पीने के बाद अपनी गर्दन को क्यों हिलाता है?
जवाबः पानी पीने के बाद ऊंट अपन गर्दन इसलिए हिलाता है ताकि गर्दन में रूका हुआ पानी पेट में चला जाए.

सवालः दुनिया की सबसे लंबी नदी कौन सी है, इसकी लंबाई कितनी है?
जवाबः नील नदी, इसकी लंबाई लगभग 6650 किलोमीटर है.

सवालः विश्व का सबसे छोटा महासागर कौन सा है?
जवाबः आर्कटिक

सवालः किस देश को वज्र भूमि के रूप में जाना जाता है?
जवाबः भूटान

सवालः सफेद हाथी किस देश में पाया जाता है?
जवाबः थाईलैंड

सवालः विश्व की सबसे लंबी सीधी सड़क किस देश में स्थित है?
जवाबः सऊदी अरब

सवालः विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है?
जवाबः ग्रीनलैंड

सवालः क्रिकेट का जन्मदाता कौन सा देश है?
जवाबः इंग्लैंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here