भारत में हर साल लाखों की संख्या में युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम ऐसे छात्र होते हैं जो इन परीक्षाओं में सफलता हासिल कर पाते हैं. आईएएस और आईपीएस बनने के लिए होने वाली यूपीएससी परीक्षा तीन चरणों में होती है. पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण इंटरव्यू होता है. इंटरव्यू के दौरान खुब घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में जो इंटरव्यू में पूछे जाते हैं.

सवालः भारत का राष्ट्रीय भोज क्या है?
जवाबः खिचड़ी

सवालः स्वस्थ मनुष्य एक मिनट में कितनी बार सांस लेता है?
जवाबः 15 से 16 बार

सवालः एक बच्चा पाकिस्तान में पैदा हुआ मगर वो पाकिस्तानी नहीं है, कैसे?
जवाबः क्योंकि उसका जन्म भारत-पाक विभाजन से पहले हुआ था.

सवालः वो कौन सी चीज है जो गर्म करने पर जम जाती है?
जवाबः अंडा

सवालः ऐसा कौन सा ग्रह है जो देखने में आलू की तरह होता है?
जवाबः हाउमिया

सवालः ऐसा कौन सा जीव है जो अंडे और दूध दोनों देता है?
जवाबः प्लैटीपस और एकिड्ना, ये दोनों ही स्तनधारी जीव हैं मगर अंडे देते हैं.

सवालः सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज कौन थीं?
जवाबः जस्टिस एम फातिमा बीबी 1989 में पहली बार सुप्रीम कोर्ट की जज बनीं थी.

सवालः किस मुस्लिम देश के नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर छपी थी?
जवाबः इंडोनेशिया

सवालः लड़कियों की ऐसी कौन सी चीज है जो सिर्फ रात को ही दिखाई देती है?
जवाबः परछाई

सवालः एक आधे सेब की तरह क्या दिखाई देता है?
जवाबः दूसरा आधा सेब

सवालः प्रथ्वी का सबसे भीतर वाला भाग क्रोड किसका बना होता है?
जवाबः लोहा और निकिल

सवालः शरीर का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा गर्म होता है?
जवाबः जिस हिस्से में सबसे अधिक खून होता है वो हिस्सा सबसे ज्यादा गर्म होता है.

सवाल : ऐस कौन सा जीव है जिसकी पांच आंखें होती हैं?
जवाब : मधुमक्खी

सवाल : दुनिया में सबसे ज्यादा पीने वाली पानी किस देश में है?
जवाब : ब्राजील

सवाल : वो कौन सा जानवर है जो एक बार सो जाए तो दोबारा नहीं उठता?
जवाब : चींटी

सवाल : वो कौन सी चीज है जो लड़कों का लंबा और लड़कियों का गोल होता है?
जवाब : माथे पर लगाया जाने वाला तिलक

सवाल : वो कौन सा फल है जिसे बिना धोए खाया जा सकता है?
जवाब : केला

सवालः किस पक्षी की जीभ पर भी दांत होते हैं?
जवाबः गीज हंस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here