सामान्य ज्ञान को हर किसी के लिए बेहद जरुरी माना जाता है. किसी भी प्रोफेशन में आगे बढ़ना चाहें लेकिन हर विषय की सामान्य जानकारी जरुरी मानी गयी है. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार ऐसे सामान्य सवाल पूछे जाते हैं. खासतौर पर साक्षात्कार के दौरान ज्ञान की सही क्षमता जानने के लिए इस तरह के सवाल किए जाते हैं.

सवाल: सुई के ऊपर सुई और घड़ी में जितने बजने वाले हैं उसमें उतने ही मिनट बाकी है. बताओ आखिर घड़ी में कितना समय हुआ है?
जवाब: घड़ी में 9 बजकर 50 मिनट हुआ है. जिसमें 10 बजने में 10 मिनट बाकी हैं.

सवाल: खाने के अलावा आंवला का प्रयोग और किस लिए किया जाता है?
जवाब: ब्यूटी प्रोडक्ट के लिए.

सवाल: झरने में जब जल उंचाई से गिरता है तो उसके तापमान में क्या होता है?
जवाब: बढ़ जाता है.

सवाल: हमारे शरीर पर मक्खियां क्यों भिनभिनाती हैं?
जवाब: कार्बन डाईऑक्साइड के कारण. मानव जब सांस लेता है तो ऑक्सीजन गैस लेता है और कार्बन डाईऑक्साइड छोड़ता है. मक्खियां इस गैस से आकर्षित होती हैं. इसलिए वो मनुष्य के शरीर पर भिनभिनाती हैं.

सवाल: मनुष्य की किस उंगली में सबसे ज्यादा ताकत होती है?
जवाब: मनुष्य की छोटी ऊँगली हाथ की ताकत का 50 प्रतिशत से अधिक योगदान देती है.

सवाल: हमारे शरीर पर मक्खियां क्यों भिनभिनाती हैं?
जवाब: कार्बन डाईऑक्साइड के कारण. मानव जब सांस लेता है तो ऑक्सीजन गैस लेता है और कार्बन डाईऑक्साइड छोड़ता है. मक्खियां इस गैस से आकर्षित होती हैं. इसलिए वो मनुष्य के शरीर पर भिनभिनाती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here