प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मजबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः टाई को शुद्ध हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः कंठ लंगोटी

सवालः क्रिकेट को शुद्ध हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाबः गोल गट्टम लकड़ बग्घम दे दना दन प्रतियोगिता

सवालः वो कौन सा जीव है जो 03 साल तक सोता है?
जवाबः घोंघा

सवालः ऐसा कौन सा जानवर है जो कभी गर्दन उठाकर आसमान नहीं देख सकता?
जवाबः सूअर

सवालः वो कौन सी मुर्गी है जो हरे रंग के अंडे देती है?
जवाबः नेडी मुर्गी हरे रंग के अंडे देती है.

सवालः ऐसा कौन सा पक्षी है जो पीछे की ओर उड़ सकता है?
जवाबः हमिंग बर्ड

सवालः मध्य-रात्रि के सूर्य का देश किसे कहा जाता है?
जवाबः नार्वे

सवालः भारत का मैनचेस्टर किस शहर को कहते हैं?
जवाबः अहमदाबाद

सवालः किन देशों को उगते और डूबते सूर्य का देश कहा जाता है?
जवाबः जापान को उगते और ब्रिटेन को डूबते का देश कहा जाता है.

सवालः भारत के राष्ट्रीय ध्वज के मध्य में बने चक्र में कितनी तीलियां होती हैं?
जवाबः 24 तीलियां

सवालः हजार झीलों की भूमि किस देश को कहा जाता है?
जवाबः फिनलैंड को

सवालः डीपी का फुल फॉर्म क्या होता है?
जवाबः डिस्प्ले पिक्चर

सवालः किस देश में च्यूइंगम खाना और बेचना गैर कानूनी है?
जवाबः सिंगापुर

सवालः भारत में हीरे की खानें कहां पर स्थित हैं?
जवाबः मध्यप्रदेश के पन्ना में

सवालः अमूल का पूरा नाम क्या है?
जवाबः आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड

सवालः भारत का राष्ट्रीय भोज क्या है?
जवाबः खिचड़ी

सवालः कागज का अविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाबः चीन

सवालः ऐसा कौन सा जानवर है जो ऑक्सीजन लेता है और ऑक्सीजन छोड़ता है?
जवाबः गाय

सवालः अगर आप डीएम हैं और आपको पता चले कि दो ट्रेनें आपस में लड़ गई हैं तो सबसे पहले आप क्या करेंगे?
जवाबः सबसे पहले ये पता किया जाएगा कि जिन दो ट्रेनों की आपस में टक्कर हुई है वो मालगाड़ी हैं या सवारी गाड़ी. उसके बाद उसी हिसाब से फैसला लिया जाएगा.

सवालः किस पक्षी को प्रकृति का हेलीकॉप्टर कहा जाता है?
जवाबः हमिंग बर्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here